रायपुर। राजधानी के मरीन ड्राइव के सामने पार्किंग में खड़ी निसान एक्सएल कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। कार लगभग 70 फीसदी जल गई है। शॉर्ट सर्किट स्पार्क होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा कि गाड़ी में बैठे दो बच्चे सहित अन्य लोग सुरक्षित हैं। आग लगते ही गाड़ी से बैठे लोग तेजी से बाहर निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।