होरी जैसवाल
रायपुर : आचार्य रामेश सुवर्ण दीक्षा महोत्सव महत्तम महोत्सव के अंतर्गत 22 फरवरी बुधवार को आचार्य भगवन 1008 रामलाल म.सा.के 31वें युवाचार्य पद दिवस तथा बहुश्रुत वाचनचार्य उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि म.सा. के 4थें उपाध्याय प्रवर पद दिवस को श्रुत भक्ति दिवस के रुप में सुराना भवन, स्व इंदरचंद धाडीवाल मार्ग, रायपुर में मनाया गया।
जिसमें संघ द्वारा “द्वय गुरु भगवंतो की गुणानुवाद सभा” रखी गई। जिसमें आचार्य रामेश चालिसा तथा गुरु-भक्ति (प्रार्थना) का आयोजन किया गया और साथ ही संघ के आधार स्तंभ संजय बैद द्वारा चार शरणागत का ध्यान करवाया गया।
इस सभा में गुरु भगवंतो के गुणों व वन पर प्रकाश डालते हुए संघ के वरिष्ट सदस्य अशोक सुराना व विजयचंद बोथरा ने अपने भाव रखें तथा आचार्य भगवन रामलाल म.सा व उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि म.सा के गुणों का वर्णन करते हुए बताया कि आज म सभी यहां “वर्तमान आचार्य भगवन रामलाल म.सा के 31 वें युवाचार्य पद दिवस तथा उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि म.सा के 4थें उपाध्याय पद दिवस” को मनाने उपस्थित हुए है।
भाव अभिव्यक्ति के अगले क्रम में क्रमशः मनोरमा बैद (अ.भा. साधुमार्गी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा), उषा पारख (साधुमार्गी महिला समिति रायपुर की अध्यक्षा), मंजु सुराना (मंत्री महिला समिति), नवमनोनित अध्यक्षा रुपल सांखला (समता बहु मंडल), युवा संघ के बिजनेस प्रमोशन समिति के सदस्य रुपेश छाजेड़ व अंत में विकास धाडीवाल (समता युवा संघ रायपुर अध्यक्ष) ने अपने भाव रखें तथा आगामी त्रिदिवसीय फाल्गुनी महोत्सव की जानकारी देकर सभी से तीन दिनों में अधिक से अधिक धर्मराधना व तप त्याग व गुणगान करने का आग्रह किया।
इसके साथ ही अ.भा.साधुमार्गी जैन की तीनों ईकाईयों द्वारा आव्हानित उपवास और संवर में रायपुर संघ में 2 पूर्ण दया, 23 संवर और 15 उपवास के लगभग अब तक नाम आये है और भी नाम संभावित है जिसकी सूचना दी जायेगी।
इस धर्मसभा में साधुमार्गी जैन संघ रायपुर के महामंत्री संतोष खटोर के साथ साथ सभी धर्मानुरागी भाई बहन उपस्थित थे। सभा का संचालन साधुमार्गी जैन संघ रायपुर के पूर्व मंत्री शैलेन्द्र कोटडिया ने किया। उपरोक्त सभी जानकारी विकास धाडीवाल, रायपुर ने प्रदान की..
The post महत्तम महोत्सव : आचार्य भगवन 1008 रामलाल म.सा.के 31वें युवाचार्य पद दिवस रायपुर में मनाया गया appeared first on Clipper28.