रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम के सभागार से रायपुर शहर का 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार का बजट पेश किया। बता दे कि बीते साल 1475 करोड़ निगम का बजट था। बजट दौरान भाजपा के पार्षदों ने मोर आवास मोर अधिकार मामले पर नारेबाजी और जमकर हंगामा भी किया। ऐजाज ढेबर महापौर ने भागवत गीता के श्लोक से की बजट की शुरुआत की।
इस बजट दौरान खारून नदी के शुद्धिकरण, पौनी पसारी व वेंडिंग जोन , स्व-सहायता समूहों को आजीविका मूलक कार्यक्रमों से जोड़ने रायपुर की स्वच्छता व सफाई से हर घर को जोड़ने, “अमृत मिशन” योजना के साथ ही 24X7 जलापूर्ति योजना को लक्षित अवधि में पूरा करने के साथ ही टैंकर मुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य सेवा हेतु मोहल्ला क्लीनिक व मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का कवरेज बढ़ाया जाने, आगामी दो वर्षो में रायपुर के खेल मैदानों, तालाबों व उद्यानों को नया कलेवर दिया जाने,
1000 सीट, शहरी महिला आजीविका केन्द्र प्रारंभ किया जाने,*रायपुर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में सतत् निगरानी हेतु सी.सी.टी. वी. कैमरे, आधुनिक शौचालयों के निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था कराने* *रायपुर शहर के जल भराव के क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण हेतु ड्रेनेज सिस्टम के लिये 18 करोड़ एवंज जी-20 समिट की तैयारी के लिये 20 करोड़ रूपये का प्रावधान है।* *रायपुर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत स्थान चिन्हांकित कर डॉग शेल्टर का निर्माण किया जावेगा।* *सभी जोनो में बेसहारा वृद्धजनों के लिये एनजीओ के माध्यम से आसरा गृह का निर्माण करने।* जैसी तमाम बातों को बजट में शामिल किया।
*महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बजट में लगभग सभी चीजें खास रही है, बजट में ज्यादा रोजगार देने की बात कही गई है,बजट में महिलाओं को रोजगार देने की बात कही गई है, बजट में युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई है बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया गया है, 1 से 80 साल वर्ष के लोगों को सम्मिलित किया गया है, बजट में सभी वर्गों को शामिल किया गया है।*
*निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा आज नगर निगम ने जो बजट पेश किया हैं उसमें महापौर जी का कोई योगदान नही हैं जो भी बजट हैं स्मार्ट सिटी का बजट हैं केंद्र सरकार का बजट हैं। बिना कार्ययोजना के के काम करते हैं, महापौर कभी कार्यों पर ध्यान नहीं देते हैं, जब पैसा रखा है उसको तो पहले खर्च लेना चाहिए, महापौर चाहते तो शहर के जनता को मूलभूत सुविधा मिल सकती है, हम शहर को मच्छर मुक्त और टैंकर मुक्त बनाएंगे।