नई दिल्ली। इजरायल और हमास का युद्ध अब जमीनी आक्रमण की तरफ बढ़ रहा है. अगर इजरायल के टैंक गाजा में घुसते हैं तो क्या होगा? हमास के साथ-साथ लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी इजरायल के खिलाफ खड़ा हो गया है. इजरायल में नेतन्याहू की पार्टी की एक सांसद ने गाजा के खिलाफ सीधे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की बात कही है.
इस जंग में अब ईरान ने इजरायल को सीधी चेतावनी दे दी है कि अगर गाजा पर इसी तरह बमबारी जारी रही तो युद्ध के कई मोर्चे खुल सकते हैं. इस तरह ईरान ने खुले शब्दों में इजरायल को महायुद्ध की धमकी दे दी है.
ईरान की इजरायल को खुली चेतावनी
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने लेबनान की राजधान बेरूत से इजरायल को खुली धमकी देते हुए कहा है कि अगर गाजा पर बमबारी नही रोकी गई तो युद्ध के कई मोर्चे खुल सकते हैं. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इस्लामिक और अरब देशों से आह्वान किया है कि वो इजरायल के खिलाफ युद्ध में सहयोग करें.
Advertisement
लेबनान का संगठन हिजबुल्लाह भी चरमपंथी संगठन हमास का साथ दे रहा है. हिजबुल्लाह के लड़ाके भी हमास के साथ मिलकर इजरायल पर हमले कर रहे हैं. ऐसे में लेबनान और इजरायल के बीच जबरदस्त तनाव है. इजरायल इस वजह से गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हवाई हमले कर रहा है.
ऐसे में सवाल है कि क्या ईरान की इस धमकी को वर्ल्ड वॉर की वॉर्निंग माना जाए क्योंकि इजरायल के साथ अमेरिका खड़ा है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल के दौरे पर हैं.