मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले के हाईस्कूल के मैदान से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है। अब केजी से पीजी तक, मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई फ्री, पांच सौ रुपए गैस में छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सब्सिडी,2 सौ यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिका खड़गे ने महासमुंद जिले में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को जीताने की अपील करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ वादा करते हैं, और कुछ नहीं। केंद्र की मोदी सरकार को सिर्फ और सिर्फ जुमले बाजी करना आता है।