आज बाबा भोलेनाथ की नगरी वाराणसी में शुरू हुए जी -20 देशों के डेलीगेट्स बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। सम्मेलन में आए डेलीगेट्स देर शाम मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नित्य संध्या मां गंगा की आरती में शामिल होने के लिए डेलीगेट्स नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद रहे।
दरअसल, G-20 देशों के डेलीगेट्स के लिए रविवार को गंगा सेवा निधि के द्वारा दशाश्वमेध घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया। डेलीगेट्स का स्वागत वैदिक मंत्रोचारण के साथ गंगा तट पर किया गया। वही हर -हर महादेव के उद्घोष के साथ डेलीगेट्स का स्वागत करते हुए आयोजको ने मां गंगा की महाआरती की शुरुआत करवाई।
मां गंगा की महाआरती को देव दीपावली के तर्ज पर 9 अर्चक और 18 देव कन्याओं ने संपन्न करवाया। G-20 देशों के डेवलपमेंट मंत्रियों के साथ प्रतिनिधियों के काशी पहुंचने पर लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी का भारतीय परंपरा और संस्कृति से स्वागत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
The post मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए G-20 के डेलीगेट्स, रोमांचित हुए विदेशी मेहमान, देखें VIDEO appeared first on Lalluram.