रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर में माओवादियों ने एक और महिला की हत्या कर दी. पिछले चार दिनों में माओवादियों ने तीन अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों को मार डाला है.
लोदेड़ गांव की रामैया यालम और उनकी पत्नी सुकरा आलम को पहले माओवादियों ने घर से अगवा किया, उसके बाद उन्हें एक जन अदालत में ले गए.
माओवादियों ने पुलिस की मदद करने का आरोप लगाते हुए, दोनों की बेदम पिटाई की. इसके बादसुकरा आलम को मार डाला.
माओवादियों ने शव के साथ पर्चा फेंका है, जिसमें आरोप लगाया है कि दोनों पति-पत्नी तेलंगाना पुलिस के लिए मुखबिरी का काम कर रहे थे. दोनों को चार बार समझाया गया था. लेकिन दोनों नहीं माने, इसलिए मौत की सज़ा दी गई है.
माओवादियों का आरोप है कि जिस मुठभेड़ में 7 माओवादी मारे गए उसकी मुखबिरी महिला ने की थी.
नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने पर्चा फेंककर हत्या की जिम्मेदारी ली है.
पिछले चार दिनों में आम नागरिकों की यह चौंथी हत्या है.
इससे पहले माओवादियों ने दो पूर्व सरपंचों को मार डाला था. दोनों पूर्व सरपंच भाजपा से जुड़े हुए थे.
इसके बाद एक दिन पहले ही माओवादियों ने आंगनबाड़ी सहायिका की घर के सामने हत्या कर दी थी.
The post माओवादियों ने महिला की हत्या की appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.