सुकमा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित सुकमा ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के हमले में सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह संदिग्ध माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम ने सुरक्षाबलों पर उस समय हमला किया, जब जवान जगरगुंडा साप्ताहिक बाज़ार में ड्यूटी के लिए निकले हुए थे.
माओवादियों ने इस हमले को इतनी तेज़ी से अंजाम दिया कि जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद संदिग्ध माओवादी मौके से फरार हो गए.
माओवादी अपने साथ जवानों का हथियार भी लूट कर ले गए.
सुरक्षाबल के दूसरे जवानों ने, घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया. यहां जवानों की हालत स्थिर बनी हुई है.
इधर इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ी तैनात की गई है. सुरक्षाबल के जवानों ने गहन सर्चिंग ऑपरेशन भी शुरु किया गया है.
The post माओवादी हमले में 2 जवान घायल appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.