कोलकाता। मालदा में एक कांग्रेस नेता की बम मारकर हत्या कर दी गई. कांग्रेस नेता की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने टीएमसी पर इसका आरोप लगाया है. हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हमलावरों ने देसी बम के अलावा गोलियां भी चलाई थी।
मृतक की पहचान कांग्रेस नेता शेख सैफुद्दीन के रूप में हुई थी. वो मानिकचक के गोपालपुर इलाके के प्रभावशाली नेता माने जाते थे. उनके परिवार ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थित गुंडों ने उनकी हत्या कर दी. हालांकि राज्य की सत्ताधआरी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया.
घटना सुबह करीब 9 बजे धर्मपुर स्टैंड बाजार में हुई. सैफुद्दीन के परिवार ने दावा किया कि चेहरे ढके हुए चार-पांच लोगों ने गोलियां चलाईं और उन्हें निशाना बनाकर दो देसी बम फेंके. उन्होंने बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.