मुंगेली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के जरहागांव में लोगों से भेंट-मुलाकात कर जनसमस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे. साथ ही शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में फीडबैक लेंगे. मुख्यमंत्री मुंगेली में सर्किट हाउस में शाम को विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करने के बाद कवि सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12.10 बजे राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 12.40 बजे मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के जरहागांव पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री यहां दोपहर 12.45 बजे दुर्गा मंदिर में दर्शन के बाद आम जनता से भेंट-मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे. मुख्यमंत्री जरहागांव से दोपहर 2.50 बजे कुआगांव पहुंचकर वहां गौठान का अवलोकन करने के बाद दोपहर 3.20 बजे दाऊपारा पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री यहां स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शासन की योजनाओं और मुंगेली जिले में हुए नवाचार के संबंध में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. इसके बाद शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक मुंगेली के सर्किट हाउस में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री रात्रि 9.30 बजे मुंगेली में आयोजित कवि सम्मलेन में शामिल होंगे. जिसमें कवि सम्राट डॉ. कुमार विश्वास अपनी कविताओं से समां बांधेंगे. इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम न्यूज है. इसके अलावा न्यूज 24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ पर कुमार विश्वास का कार्यक्रम घर बैठे लाईव देख सकेंगे. वहीं कवि सम्मेलन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री वहां से रायपुर के रवाना होंगे.
The post मुंगेली विधानसभा में भेंट-मुलाकात करेंगे सीएम भूपेश बघेल, कवि सम्मेलन में भी करेंगे शिरकत, अपने व्यंग और कविताओं से हसाएंगे डॉ. कुमार विश्वास appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.