रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी है। प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया जा रहा है । आज बैठक में पहली लिस्ट के नाम तय होंगे।
बैठक में कमेटी स्क्रीनिंग अध्यक्ष अजय माकन, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, सदस्य नीटा डिसूजा, हनुमंतथिया शामिल हैं. बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा जारी है.
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने 31 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए हैं. इन नामों को स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दिया गया है.
मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम समेत सीनियर विधायकों के नाम लिस्ट में शामिल
इन 31 सीटों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी CM टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू समेत सभी मंत्रियों औऱ स्पीकर के नाम शामिल हैं. इसके अलावा सीनियर विधायकों के भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. ये भी कहा जा रहा है कि लिस्ट में पहली बार चुन कर आए विधायकों के नाम भी होंगे.