नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने मेघालय के विकास के लिए नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की हैं। उन्होंने मेघालय विधानसभा चुनाव में एनपीपी के शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री संगमा कोनराड को बधाई दी और कहा कि राज्य की प्रगति के लिए उन्हें साथ मिलकर काम करना जारी रखने की उम्मीद है।
उन्होंने दिवंगत नेता पीए संगमा का भी स्मरण करते हुए कहा कि गत 27 फरवरी को राज्य विधानसभा की 59 सीटों के लिए हुए चुनाव में एनपीपी 26 सीट पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है लेकिन 31 सीट के जादुई आंकड़े से पीछे रह गयी। वहीं एनपीपी की सहयोगी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11 सीटें मिली है जबकि भारतीय जनता पार्टी के खाते में दो सीट आयी है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि संगमा ने मेघालय में नयी सरकार बनाने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से समर्थन मांगा है।