शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को अपना खुद का भवन मिलने जा रहा है. जिसका लोकार्पण 8 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव सहित जिले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया द्वारा किया जाना है.
इस मेडिकल कॉलेज को 30 एकड़ से अधिक भूमि पर 374 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया है. जिसमें मेडिकल कॉलेज के लिए 125 सीट आरक्षित की गई है.
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके अलावा अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में बने करोड़ों रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण के बाद सरगुजा जिले के लखनपुर में बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे. इस दौरान 1000 से अधिक सुरक्षाबलो की तैनाती की गई है. जिससे कि किसी भी तरह से अव्यवस्था देखने को ना मिले।