जालंधर | डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जहां कांग्रेस है, वहां समस्याएं हैं. जहां बीजेपी है, वहां समाधान है. वे शुक्रवार को जालंधर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश भी समझ रहा है कि जब तक कांग्रेस है. तब तक समस्याएं, समस्याएं और सिर्फ समस्याओं का ही सिलसिला है.”
“जहां कांग्रेस है, वहां समस्याएं हैं. जहां बीजेपी है, वहां समाधान है.”
पीएम मोदी ने कहा, “इसलिए पूरा देश कह रहा है कि चार जून को 400 पार.”
पीएम मोदी ने कहा, “ड्रग्स हमारे युवाओं का भविष्य निगल रहा है, अपराधियों को राज्य सरकार से संरक्षण मिल रहा है.”
उन्होंने कहा, “आज पंजाब में विकास ठप्प है, किसान परेशान हैं. और ये इंडी गठबंधन वाले अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं.”
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक रैली में उन्होंने कहा “मोदी ने समान नागरिक संहिता का संकल्प लिया है.”
उन्होंने कहा-“भारत का नागरिक भले ही वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो, बौद्ध हों, उनके लिए एक समान नागरिक कानून होने चाहिए. लेकिन कांग्रेस समान नागरिक संहिता का विरोध कर रही है.”
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ के बहाने शरिया को समर्थन देती है. क्या देश को ऐसी कांग्रेस मंजूर है क्या.”
The post मोदी ने लिया है समान नागरिक संहिता का संकल्प-मोदी appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.