– जिले में शांति व्यवस्था एवं सौहाद्र्र बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मोहला । कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने आज कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने नवरात्रि, दशहरा एवं ईद के पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था एवं सौहाद्र्र बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में धरना-प्रदर्शन जैसी स्थितियों से निपटने के लिए पहले से तैयारी रखें।
उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में सभी एसडीएम एवं एसडीओपी से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में त्यौहार के अवसर पर सद्भावना एवं सामाजिक समरसता कायम रहे। कलेक्टर ने बाहर से आ रहे व्यक्तियों के लिए पंजी संधारित करने के लिए एसडीओपी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा अन्य राज्यों से लगी हुई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार ने भी सभी पुलिस अधिकारियों को शांति व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला श्री ललितादित्य नीलम सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
The post मोहला : कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने नवरात्रि, दशहरा एवं ईद के पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की ली बैठक appeared first on कडुवाघुंट.