Accident In Akola: महाराष्ट्र के अकोला में बड़ा हादसा हुआ है. भारी बारिश और तूफानी हवा के के कारण बालापुर तहसील में बाबूजी महाराज मंदिर कैंपस के टिन शेड पर नीम का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से मंदिर की टिन शेड ढह गई, जिसके नीचे 40 लोग दब गए. हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. साथ ही 30 लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार घायलों का इलाज अकोला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. अकोला की कलेक्टर ने बताया कि, हादसे के वक्त 40 लोग मौके पर मौजूद थे. टिन शेड पर एक पुराना पेड़ गिर गया और इस वजह से हादसा हो गया. अकोला की डीएम ने कहा कि शेड के नीचे लगभग 40 लोग मौजूद थे, जिनमें से 36 को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 4 लोगों की मौत मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अकोला के इस हादसे पर दुख जताया है. इस हादसे में कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए लोग पारस में इकट्ठा हुए थे. देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया कि यह जानकर दुख हो रहा है कि अकोला के पारस में जो लोग एक धार्मिक आयोजन के लिए इकट्ठा हुए थे, टिन शेड पर पेड़ गिरने से उनकी मौत हो गई है. मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
The post ‘मौत’ की तूफानी हवाः मंदिर के टिन शेड ढहने से 7 लोग काल के गाल में समाए, 30 लोग हुए घायल… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.