बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में देररात से मौसम ने करवट ली है। कई इलाकों में कोहरा छाया रहा। ठंड ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है, कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार कम हो गई हैं। इलाके में घना कोहरा छा गया जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। जिसके चलते सड़को में वाहनों की रफ्तार में भी कोहरे के असर दिखाई दिया।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में ठंड बढ़ सकती है। 12 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। अमरकंटक,पेंड्रा,बिलासपुर,कोरबा,मनेन्द्रगढ़, मध्यप्रदेश जाने वाले सभी सड़क मार्गों पर घना कोहरा छाया था। कोहरे का असर ट्रेन की रफ्तार पर भी पड़ा है ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है।