गोवर्धन सिन्हा@डोंगरगढ़। ग्राम मेढ़ा के विद्युत सब स्टेशन के पास नाला में 26 वर्षिय युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने देखा कि एक मोटरसाइकिल एक ही जगह पर दिनरात खड़ा है। जिसे पास में जाकर आसपास देखने पर एक अज्ञात युवक का लाश देखकर दंग रह गए। घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुँची आसपास का तलाश किया गया जहाँ एक नीला रंग का मोटरसाइकिल CG08 AK 5477 में + का निशान एवं पास में ही आईडी कार्ड प्राप्त हुआ। मृतक का नाम कोमेश साहू पिता हीरामन साहू उम्र 26 वर्ष निवासी लालबहादुर नगर का रहने वाला है।
लोकेशन ट्रेस कर खोजने का प्रयास किया, नहीं मिला सुराग
मृतक के परिजनों ने अपने प्रयास से मोबाईल नंबर का लोकेशन ट्रेस कर लगातार आसपास के गाँव एवं घटना स्थल के बिल्कुल करीब में भी खोजबीन किया जा रहा था। लेकिन कच्चे रास्ते पर नहीं गए जिसके कारण पहुंच से दूर हो गए।
तीन मई को पुलिस चौकी में गुमशुदगी दर्ज
बता दें कि दो दिन पहले ही पुलिस चौकी चिचोला में मृतक के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराया था। सूत्रों के हवाले से युवक मेडिकल की शिक्षा प्राप्त किया हुआ था एवं मेडिकल स्टोर खोलने का प्रयास चल रहा था। जानकारी के मुताबिक हाल ही में मृतक के परिजन अपने जमीन बेचे थे, जिसके सौदे का लगभग तीन लाख नगद रुपये मिला था । मृतक अपने किसी दोस्त के शादी में जाने के लिए निकला हुआ था। साथ ही जमीन बिक्री की आधा रकम नगदी साथ लेकर निकला था। इन सभी जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया से पैसों के लालच में युवक का मर्डर होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस शव की पंचनामा कर शव को परिजन को सौंप दिया है एवं जांच में जुट गई है।
फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है एवं हत्यारे फरार हैं, पतासाजी कर खोजबीन किया जा रहा है।