Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
यूपी: चंबल नदी की गोद में पहुंचे 25 घड़ियाल, तेजी से बढ़ रहा है कुनबा

चंबल में घड़ियालों का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है। हाल में 25 घड़ियाल नदी में छोड़े गए, जिसके बाद उनकी संख्या 2481 पहुंच गई है।

तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में बहने वाली चंबल नदी में बुधवार को 25 घड़ियाल छोड़े गए। इससे नदी में घड़ियालों की संख्या बढ़कर 2481 हो गई है। वर्ष 2024 की गणना में चंबल नदी में 2456 घड़ियाल मिले थे।

देवरी स्थित घड़ियाल केंद्र में 3 साल पहले जन्मे 98 घड़ियाल शिशुओं की देखरेख की जा रही थी। मध्य प्रदेश के मुरैना के डीएफओ सुजीत जे पाटिल के मुताबिक वयस्क होने पर मंगलवार को चंबल नदी के जैतपुर स्थित राजघाट में 25 घड़ियालों को छोड़ा गया है। जिनमें 4 नर और 21 मादा हैं।

छोड़े गए घड़ियालों को टैग लगाए गए हैं। इससे चंबल नदी में उनके घूमने-फिरने पर नजर रखी जा सकेगी। घड़ियालों की दूसरी खेप भी जल्द छोड़ी जाएगी। बाह के रेंजर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि छोड़े गए घड़ियाल चंबल नदी में विचरण कर अपना रहवास तय करेंगे।

The post यूपी: चंबल नदी की गोद में पहुंचे 25 घड़ियाल, तेजी से बढ़ रहा है कुनबा appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/120834