Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
यूपी: भीषण ठंड और कोहरे का कहर,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम और कोहरे का कहर जारी है। अभी इससे राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ेगा। विजिबिलिटी कम होने से आवागमन प्रभावित होगा।

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार प्रदेश में इन दिनों शीत लहर जारी है। इसके साथ ही घना कोहरा भी हो रहा है। बुधवार को लखनऊ में दोपहर में धूप निकलने से थोड़ी बहुत राहत मिली लेकिन शाम आते-आते गलन ने लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल सर्दी से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

यूपी के जिलों में ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार लखनऊ का न्यूनतम तापमान  8 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। इसके अलावा बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस होगा।

इन जिलों में रहेगा न्यूनतम तापमान

उत्तर प्रदेश के बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर और इटावा जिले सबसे सर्द रहेंगे। इन जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

The post यूपी: भीषण ठंड और कोहरे का कहर,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/77105