रायपुर 18 जनवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर डॉ.सिंह ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करते हुए श्री शाह को “माडिया मदिन युगल नृत्य” की प्रतिमा भेंट की। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। इनमें राज्य के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।
डॉ.सिंह ने इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री को राज्य में किए जा रहे विकासात्मक प्रयासों की जानकारी भी दी।
The post रमन ने गृह मंत्री अमित शाह से की शिष्टाचार मुलाकात appeared first on CG News | Chhattisgarh News.