नितिन खोब्रागढ़े@राजनादगांव। प्रदेश के सीएम भुपेश बघेल आज एक दिवसीय प्रवास पर राजनादगांव विधानसभा पहुंचे थे। जहां संकल्प शिविर में शामिल हुए। साथ ही पीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहे। सीएम राजनादगांव विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर अनंत पैलेस में आमसभा को संबोधित करते हुए जमकर भाजपा के ऊपर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में 20 सीट में 19 में कांग्रेस विधायक है और राजनादगांव से भाजपा विधायक है। इस बार 20 सीट में जीत दर्ज करनी है। साथ ही संकल्प शिविर में सीएम ने कार्यकर्ताओं को जीत का संकल्प भी दिलाया और कार्यकर्ताओं को चार्ज किया।
संकल्प शिविर में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सीएम भुपेश बघेल अनंत पैलेस में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल हुए और आमसभा में जमकर भाजपा के 15 सालो।को लेकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा अडानी किं पार्टी बनकर रह गई और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 75 प्लस सीट जीतेगी,सीएम ने कहा कि पिछले चुनाब में राजनादगांव सीट बीजेपी जीती थी। इस बार कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने आगे कहा कि रमन सिंह, अमन सिह नहीं बल्कि अडानी चुनाव लड़ रहे है।