अंकित सोनी@सूरजपुर। राइस मील में कार्य करते समय मजदूर की मौत हो गई। मजदूर ट्रक में चावल का बोरा लोड कर रहा था । मजदूर बोरे सहित ट्रक के ऊपर से नीचे आ गिरा।
जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर के परिजन राइस मिलर पर आरोप लापवाही का लगा रहे हैं । विकास इंडस्टीज में यह हादसा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। अजबनगर इलाके की घटना है।
इस खबर पर अपडेट जारी