रायपुर। राजधानी के सिलतरा से दुखद घटना सामने आ रही है। राखड़ खुदाई करने के दौरान मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई । जिसमें दो महिला एक पुरुष शामिल है ।
मिली जानकारी के अनुसार पांच मजदूर राखड़ खुदाई करने के लिए गड्ढे में उतरे थे. इस दौरान मलबा उनके ऊपर ढह गया. तब यह बड़ा हादसा हो गया। वहीं इस घटना में एक नाबालिग लड़की घायल हो गई है, जबकि 3 लोगों की इस घटना में मौत हो गई है।
रायपुर ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री ने सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई के दौरान तीन लोगों की मृत्यु पर दुःख प्रकट किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राखड़ खुदाई के समय मलबे में 5 लोग दब गए थे, जिसमें 3 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हैं जिनका उपचार जारी है।