बुधवार को बारिश के दौरान राजधानी में बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एक प्रमुख रोड़ अचानक धंस गई। कई फीट गहरे गड्ढे में एक युवक बाइक समेत गिर गया। हालांकि उसे बचा लिया गया है।
सड़क में अचानक हो गया गड्ढा
जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ के वजीरगंज इलाके के आशियाना स्थित स्मृति उपवन चौराहे का है। यहां बुधवार को एक प्रमुख सड़क अचानक से धंस गई। इस दौरान हुए कई फीट गहरे गड्ढे में एक युवक बाइक समेत जा गिरा। घटना को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
लोगों ने बाइक और युवक को निकाला
लोगों ने दौड़कर युवक और उसकी बाइक को बाहर निकाला। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां सीवर की लाइन डालने का काम हुआ था। इसके बाद गड्ढे को मिट्टी डालकर बराबर कर दिया गया। बुधवार को जब राजधानी में भारी बारिश हुई तो मिट्टी अचानक बैठ गई।
हजरतगंज और गोलागंज में भी धंसी सड़कें
रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले मंगलवार को लखनऊ में एक बड़ा होने से टला था। यहां के हजरतगंज इलाके में सेंट फ्रांसिस कॉलेज के सामने भी सड़क में गहरा गड्ढा हो गया था। तीसरी घटना गोलागंज इलाके में हुई थी। यहां भी मिट्टी धंसने से एक कार गड्ढे में समा गई थी।