Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : 3 के मुकाबले 13 गोल से जीत दर्ज की छत्तीसगढ़ की टीम

राजनांदगांव । हॉकी इंडिया द्वारा  दिनांक 12 से 22 जून 2023 तक राउरकेला में आयोजित कि जा रही 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर बालक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में आज छत्तीसगढ़ ने हॉकी आन्ध्रप्रदेश को 13-3 हराया छत्तीसगढ हॉकी के खिलाडियों ने शुरूवात से अपने खेल अच्छा परिचय देते हुए मैच के पहले ही मिनट में करण लकरा ने गोल करते हुए अपने टीम को 0 के मुकाबले 1 गोल बढत दिलाई शानदार खेल प्रदर्शन कर रहे छत्तीसगढ की टीम ने अपने पहले मैच में गोल स्कोर की बढत बनाने उतरी थी और लगातार गोल करने का प्रयास करते रहे और मैच के 7वे मिनट में अर्जून यादव ने गोल कर 2 गोल की बढत बना ली थी उसी प्रकार कप्तान तरूण यादव ने 1 गोल, संदीप ठाकुर ने 3 गोल सोनू निषाद ने 1 गोल करण लकरा ने 4 गोल तथा विष्णु यादव ने 3 गोल करते हुए 3 के मुकाबले 13 गोल से एकतरफे मुकाबले में जीत दर्ज की। इस मैच में करण लकरा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। छत्तीसगढ़ हॉकी का अगला मैच दिनांक 18 जून को चंडीगढ़ के साथ खेला जायेगा।टीम की  इस जीत के लिए छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, छत्तीसगढ हॉकी संघ के महासचिव मनीष श्रीवास्तव, मैकु लाल यादव, जिला हॉकी संघ के सचिव  शिवनारायाण धकेता, नीलमचंद जैन, कुतुबु़द्धीन सोलंकी नरेश डाकलिया (पूर्व महापौर),  भुषण सॉव,  गणेश प्रसाद शर्मा, दौलत सिंह चंदेल, आशोक यादव,  अनिल यादव, ज्ञानचंद जैन, हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव, सुश्री ऑशा थॉमस, कुमार स्वामी,  अजय झा, प्रकाश शर्मा,  महेन्द्र सिंग ठाकुर, विरेन्द्र सिंग भाटिया, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी मृणाल चौबे,  गुणवंत पटेल,  अब्दुल कादिर,  राजू रंगारी, श्रीमति ममता गुप्ता,श्रीमति बबिता लिल्हारे, किशोर धीवर, शकील अहमद तरूण यादव,अभिनव मिश्रा, खेमराज सिन्हा, सचिन खोब्रगडे, कृष्णा यादव ने बधाई व शुभकामनांए दी।

The post राजनांदगांव : 3 के मुकाबले 13 गोल से जीत दर्ज की छत्तीसगढ़ की टीम appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=88730