– ‘हर घर आंगन योगÓ का दिया जाएगा संदेश
राजनांदगांव । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2023 को जिले के सभी ग्रामों, नगरीय निकायों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, आश्रम-छात्रावासों में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से ‘हर घर आंगन योगÓ के संदेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विकासखंड स्तरीय पर आयोजित कार्यक्रम के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय के प्रमुख स्थल, ऐतिहासिक व सार्वजनिक महत्व के स्थल, महत्वपूर्ण नदियों वाले स्थलों पर अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योग अभ्यास के आयोजन में सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन किया जाएगा। योग संदेश को प्रसारित करने और मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व करने में संबंधित सरपंच, वार्ड पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, स्वैच्छिक संगठन, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल, आश्रम, छात्रावास को सम्मिलित किया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत के प्रमुख स्थल पर प्रत्येक गौठान, अमृत सरोवर वाली जगहों पर अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।
The post राजनांदगांव : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को appeared first on .