राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से एडवांस मॉडल की हाइटेक सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। इसका वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है, जल्द ही यह मशीन यहां पहुंचेगी जिसे स्टॉल करने में 3 माह का समय लगेगा। प्रदेश की यह पहली 128 स्लाइस वाली सीटी स्कैन मशीन है।
इस तरह की मशीन प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज में और कहीं नहीं होने का दावा किया जा रहा है। वहीं एमआरआई मशीन के लिए टेंडर खोला गया है। दोनों मशीनों की लागत करीब 25 से 30 रुपए तक होगी। यहां एमआरआई मशीन 3 टेसला की टॉप एडवांस मॉडल की रहेगी।
पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक नई सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए राज्य शासन से स्वीकृति भी मिल चुकी है। इसकी शासन स्तर पर खरीदी की जाएगी और यहां लाया जाएगा। इसके बाद इसे पहले से तैयार सीटी स्कैन कक्ष में स्टॉल किया जाएगा। इस प्रक्रिया में लगभग 3 माह का समय लगेगा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा अब तक नहीं है। ऐसे में वहां के मरीजों को जिला अस्पताल आना पड़ता है। लेकिन यहां की मशीन 22 जुलाई की बारिश में पानी भरने के बाद से बंद पड़ी है। यहां भी एक नई सीटी स्कैन मशीन लगाने की प्लानिंग चल रही है लेकिन अभी इसकी टेंडर और अन्य प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
मशीन की शासन से स्वीकृति मिल चुकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. पवन जेठानी ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन की शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। इसका वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इसकी लागत करीब 12 करोड़ बताई जा रही है। 128 स्लाइस वाली पहली मशीन होने की जानकारी मिली है। इतनी एडवांस मॉडल की मशीन प्रदेश के किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों में नहीं है। शासन स्तर पर इसकी खरीदी होगी और इंजीनियरों की टीम इसे स्टाल करेगी। इस काम में करीब 3 माह का समय लग सकता है।
The post राजनांदगांव : एमसीएच में लगेगी हाईटेक सीटी स्कैन मशीन… appeared first on .