– टेड़ेसरा के आरोहण बीपीओ सेंटर परिसर में बनाया जाएगा नवीन आईटीआई भवन
राजनांदगांव। कलेक्टर श्री डोमन सिंह गत दिवस टेड़ेसरा में नवीन प्रस्तावित आईटीआई भवन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने शीघ्र ही प्रस्तावित स्थल पर आईटीआई भवन बनाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा किया। कलेक्टर ने कहा कि आईटीआई के माध्यम से बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। कलेक्टर ने कहा कि शीघ्र ही आईटीआई भवन के लिए कार्य योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने आरोहण बीपीओ सेंटर का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षण के साथ ही रोजगार के निर्धारित गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि यह शासन का एक महत्वपूर्ण संस्थान है। जहां अनेक युवाओं को रोजगार मिल रहा है। कलेक्टर ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को इस संस्थाओं के माध्यम से रोजगार मिलता रहे, इसके लिए अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
The post राजनांदगांव : कलेक्टर ने किया नवीन प्रस्तावित आईटीआई भवन स्थल का निरीक्षण appeared first on .