Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : कोपेडीह में श्री मद शिव महापुराण कथा 11कुंडीय रुद्र महायज्ञ

0 शिव शंकर पार्वती की मंगल विवाह की झांकी की शानदार प्रस्तुती

0 मां गंगे की दिव्य अवतरण कथा सुनाई

राजनांदगांव। ग्राम कोपेडीह में समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में श्रीमद् शिव महापुराण 11 कुंडीय रूद्र महायज्ञ (संगीतमय) 2 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजन किया जा रहा है। इसके कथा वाचक पंडित योगेंद्र तिवारी कोबा, बालोद है। परायणकर्ता पंडित शशिकांत तिवारी यज्ञाचार्य पंडित भरत तिवारी, परीक्षित राजेश कुमार साहू ,यशोदा साहू यजमान मदन लाल साहू अध्यक्ष एवं ग्राम विकास समिति है इस कार्यक्रम की विशेष सहयोग संरक्षक श्रीमती यमुना (वीणा) चंद्रकांत (राजू) सरपंच ग्राम पंचायत कोपेडीह है।

कथावाचक पंडित जी योगेंद्र तिवारी ने व्यास पीठ से कहा कि समस्त पापों को नाश करने वाली मां गंगे की दिव्य अवतरण की दिव्य कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ के प्रति विश्वास, श्रद्धा करने से बाबा भोलेनाथ सब का कल्याण करता है। उन्होंने कथा प्रसंग में कहा कि सर्प का काटा हुआ, पानी में डूबा हुआ और स्त्री के हाथों से मरा हुआ व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्ति नहीं होती है उन्होंने आगे कहा कि बिन्दुक ब्राम्हण और उसकी पत्नी चंचुला देवी जी बिंदुक ब्राह्मण की पत्नी थी। लेकिन कर्म से वह दुराचारी ,चोरी एवं पूरी तरह गलत संगति में रहकर गलत कृत्य करने वाला था ।बुरे कर्म के कारण वह दर-दर भटक कर मृत्यु को प्राप्त कर लिया तत्पश्चात चंचुला देवी उसकी पत्नी ने उसके मोक्ष के लिए श्री शिव महापुराण की कथा कराकर उन्हें मुक्ति दिलाई। यह शिव महिमा शिव पुराण कथा जो भी व्यक्ति सुनता है उनका जीवन धन्य हो जाता है। कथावाचक ने मां गंगे के दिव्य अवतरण की दिव्य कथा सुनाई।

*शिव पार्वती की मंगल विवाह की झांकी प्रस्तुत की गई**

कथावाचक पंडित जी ने पार्वती शिव की सुंदर कथा प्रसंग द्वारा सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें बरात में ग्रामीण जन शामिल हुए और शिव पार्वती के मंगल विवाह मे अपनी श्रद्धा भक्ति अर्पण किया और भगवान की भक्ति में डूबे। हर हर महादेव और श्री शिवाय् नमस्तुभ्य्म् के मंत्रोच्चारण के साथ पूरा ग गांव के बच्चे, बूढ़े, युवा ,महिलाएं ,पुरुष सभी वर्गों में भक्ति भाव देखी गई जो शिव महापुराण की कथा को सार्थक करता है।उक्त जानकारी रुपेंद्र साहू ने दी।

The post राजनांदगांव : कोपेडीह में श्री मद शिव महापुराण कथा 11कुंडीय रुद्र महायज्ञ appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=70525