07 जुआरियों से नगदी रकम 14500/- रूपयें एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया
राजनांदगांव. दिनांक 28.06.2023 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सटटा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सायबर सेल राजनांदगांव एवं पुलिस चौकी चिखली पुलिस की संयुक्ट टीम द्वारा ग्राम तिलई खार में 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 07 जुआरियान 01. रोहित बांसफोड पिता अजय बांसफोड उर्फ बिहारी उम्र 19 साल निवासी लखोली बैगापारा अटल आवास थाना कोतवाली राजनांदगांव, 02. मनोज साहू पिता मनराखन साहू उम्र 26 साल निवासी राजीव नगर ब्रम्हदेव चौक लखोली थाना कोतवाली राजनांदगांव, 03. दिनु मेश्राम पिता माखन मेश्राम उम्र 26 साल निवासी गंज चौक हनुमान मंदिर के पास थाना कोतवाली राजनांदगांव, 04. संजय सोनकर पिता मयाराम सोनकर उम्र 24 साल निवासी गोलबाजार काली मंदिर के पास शंकर मोबाईल के पास काली चरण गुप्ता दुकान थाना कोतवाली राजनांदगांव, 05. मोनू बांसफोड पिता गणेश बांसफोड उम्र 19 साल निवासी बैगापारा नंदू सेलून के पास लखोली थाना कोतवाली राजनांदगांव, 06. हेमंत उईके पिता नेमीचंद उईके उम्र 22 साल निवासी लखोली मुरूम खदान के पास अटल आवास थाना कोतवाली राजनांदगांव, 07. दीपक वैष्णव पिता बलदाउ वैष्णव उम्र 18 साल निवासी राजीवनगर बाबा होटल के पास लखोली थाना कोतवाली राजनांदगांव के पास एवं फड से नगदी रकम 14500/- रूपयें एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया।
The post राजनांदगांव : जुआरियों के विरूद्ध सायबर सेल व पुलिस की कार्यवाही – 07 जुआरियों से नगदी रकम 14500/- रूपयें एवं 52 पत्ती ताश जप्त appeared first on .