० जय जागृति महिला समूह का कार्य सराहनीय
० जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्राम पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं का लिया जायजा
राजनांदगांव। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह के द्वारा राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत चारभाठा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्राम पंचायत चारभाठा अंतर्गत स्थित शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत कार्यालय, गौठानए हाटबाजार आदि का निरीक्षण किया। डीईओ द्वारा शाला में निरीक्षण के दौरान भवन, पेयजल, शौचालय, किचन गार्डन, खेल मैदान आदि के संबंध में जानकारी ली गई और शाला स्टाफ को समय पर शाला आने के लिये निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। मिडिल स्कूल भवन जर्जर स्थिति में पाया गया इसमें सुधार की आवश्यकता बताई गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के आदेशानुसार छग शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर के अधिकारियों को विभिन्न ग्राम पंचायतों के निरीक्षण हेतु प्रभार सौंपा गया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में भ्रमण के दौरान राज्य शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों एवं विविध विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर तत्संबंध में कलेक्टर को प्रतिवेदन सौंपेंगे। इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह को जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत चारभाठा का निरीक्षणकर्ता अधिकारी बनाया गया है। अपने पंचायत निरीक्षण प्रतिवेदन के विषय में अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं, गोधन न्याय योजना, बाड़ी योजना, मनरेगा योजना, राशन दुकान, च्वाइस सेंटर, टीकाकरण आदि का भी जायजा लिया। ग्राम पंचायत चारभाठा के गौठान का निर्माण 3 एकड़ में किया गया है, जिसमे जय जागृति महिला समूह द्वारा मशरूम उत्पादन, हल्दी का उत्पादन, एवं जैविक दवाइयों का निर्माण किया जा रहा है। गौठान में ही वर्मी कंपोस्ट की 44 टंकी बनी है।
निरीक्षण के समय जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह के साथ सतीश ब्यौहरे एपीसी समग्र शिक्षा राजनांदगांव, संकुल समन्वयक उमेश टंडन, ग्राम पंचायत चारभाठा के सचिव इंद्र कुमार, श्रीमती देवकी नवरंगे, श्रीमति जलवंती देशलहरे, श्रीमती सरोजिनी मेहर, ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
The post राजनांदगांव : डीईओ राजेश सिंह ने किया ग्राम पंचायत चारभाठा का निरीक्षण appeared first on कडुवाघुंट.