राजनांदगांव, आयोजक मंडल छात्र युवा मंच राजनांदगांव ने दिग्विजय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में गत दिनों विविध कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें मुख्य रूप से युवा प्रतिभा खोज परीक्षा का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन, युवा सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण सह कॅरियर मार्गदर्शन संबंधी प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। 60 विभिन्न स्कूलों के 1690 बच्चों ने प्रतिभा खोज परीक्षा में हिस्सा लिया। 11 वर्षों से लगातार यह आयोजन युवाओं में जागृति लाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
पूर्व सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में मोदी सरकार द्वारा कौशल विकास को प्राथमिकता देते हुए कृषि, तकनीकी, चिकित्सा शिक्षा आदि के क्षेत्रों में संसाधन उपलब्ध कराकर युवाओं के स्किल डवलपमेंट का सार्थक प्रयास किया गया है। आयोजन समिति छात्र युवा मंच की ओर से प्रदेश संयोजक रक्तवीर नागेश यदु, प्रदेश संगठक लिकेश्वर सिन्हा, प्रदेश प्रमुख चंद्रभान जंघेल, दीपक देवांगन, माधव साहू, लोकेश बारापात्रे, सुरेश साहू, राजू साहू, अगेश्वर वर्मा, कृष्णकांत साहू, भागवत वर्मा, उकेश साहू, दिग्विजय कॉलेज अध्यक्ष साहिल वर्मा, जिलाध्यक्ष खेमचंद साहू, ढालेश्वरी साहू, कुलेश्वरी साहू, कुसुम साहू, पायल साहू उपस्थित रहे।
नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह भेंट किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव उपस्थित रहे। अन्य गणमान्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ.अंजना ठाकुर, कमला कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष प्राध्यापक ओंकार लाल श्रीवास्तव, समीर गजभिये, पार्षद शिव वर्मा, पूर्व पार्षद देवशरण सेन, चैन दास जंघेल, संतोष खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल, प्रियंक सोनी, नोमेश वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मधुसूदन ने परीक्षा के विजेता प्रतिभागियों को अपने हाथों से नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
The post राजनांदगांव : दिग्विजय कॉलेज में युवा प्रतिभा खोज परीक्षा एवं युवा सम्मान समारोह हुआ appeared first on .