राजनांदगांव- भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरणों में कश्मीर में चल रही है कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी द्वारा लगातार या यात्रा पैदल कन्याकुमारी से की जा रही है, यात्रा के 133 दिन जब यात्रा जम्मू से कश्मीर की ओर प्रारंभ हुई तब बनिहाल पहुंचते ही यात्रा की व्यवस्था बिगड़ने लगी इस दौरान जम्मू कश्मीर की पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का कोई सहयोग प्राप्त नहीं हुआ यह बयान राहुल गांधी जी द्वारा दिया गया था, यह स्थिति उत्पन्न होते ही भारत छोड़ो यात्रा में आयोजक समिति सदस्य उर्फ वालंटियर के तौर पर सेवा दे रहे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी की 120 लोगों की टीम द्वारा राहुल जी के सुरक्षा का मोर्चा संभाला गया यह टीम राहुल गांधी जी को घेर कर एक मानव श्रृंखला बनाकर आगे का रास्ता बनाई एवं आसामाजिक तत्व एवं अन्य लोगों को राहुल गांधी के निकट आने से रोका, ज्ञात है कि राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी महासचिव मानव देशमुख एवं पांच अन्य लोग भी यात्रा में शामिल है, राजनांदगांव से मानव के साथ पीयूष सिंह एनएसयूआई जिला महासचिव, नितेश अग्रवाल युवा कांग्रेस जिला महासचिव, सौम्य शर्मा युवा कांग्रेस जिला संयुक्त महासचिव, प्रतीक अग्रवाल, वैभव देशमुख यह सब राजनांदगांववासी 18 तारीख से डमटाल हिमाचल एवं पठानकोट पंजाब पहुंच यात्रा की व्यवस्था संभाल रहे हैं, मानव देशमुख जी को यात्रा में लेफ्ट डी कैप्टन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, लगातार राजनंदगांव कि यह टुकड़ी 10 दिनों से यात्रा में अपनी सेवा प्रदान कर रही है भीषण ठंड एवं बर्फबारी के बीच यह सभी भारत जोड़ो यात्रा में समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं ज्ञात है कि उक्त लोगों में कुछ लोग की वापसी परसो हो गई है परंतु कुछ लोग अभी भी भारत जोड़ो में सम्मिलित है और 30 तारीख को श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में ध्वजारोहण कर समापन के पश्चात ही यह टुकड़ी वापस शहर लौटेगी
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी प्रदेश महासचिव मानव देशमुख ने कहां की हमारे लिए यह गर्व की बात है कि आज हम यह ऐतिहासिक यात्रा हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के आयोजक समिति का हिस्सा है यह यात्रा में अनेक राज्यों के रहवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता भारत यात्री सम्मिलित है परंतु आयोजक समिति में बतौर वोलेंटियर कार्य करने का मौका मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है भिलाई विधायक एवं युवाओं के प्रेरणाश्रोत माननीय देवेंद्र यादव जी को मैं आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस यात्रा में मुझे कार्य करने योग्य समझा एवं राजनंदगांव कि हमारी टीम को यहां महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी, हम सभी युवा साथी सदैव हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी एवं हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के लिए समर्पित होकर सेवा प्रदान करते रहेंगे बीते रोज राहुल जी की सुरक्षा व्यवस्था मैं षडयंत्र पूर्वक कमी लाई गई जिसके चलते पूरी व्यवस्था ढप हो गई थी इस दौरान हमारी छत्तीसगढ़ की वॉलिंटियर्स टीम द्वारा उनकी सुरक्षा का मोर्चा संभाला गया, हम में से बहुत से लोग एवं मैं स्वयं भी घायल हुआ हूं परंतु आज पुनः हम यात्रा में शामिल हो गए हैं राहुल गांधी जी ने कहा कि हमारे यह कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं और किसी भी प्रकार की व्यवस्था संभालने के लिए सक्षम है यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण रहा
The post राजनांदगांव : मानव देशमुख एवं टीम पिछले 10 दिनों से कर रहें भारत जोड़ो यात्रा में ड्यूटी राहुल गांधी के सुरक्षा में चूक होने पर छत्तीसगढ़ की वॉलिंटियर्स ने संभाला मोर्चा appeared first on .