राजनांदगांव। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल के विशेष पहल-अनुशंसा से अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खैरागढ़ ब्लॉक में जर्जर शासकीय स्कूल भवनों के लिए करोड़ों की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई है, जिसमे दो अतिरिक्त कक्ष शासकीय प्राथमिक स्कूल तेलीटोला 16.20 लाख, तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राथमिक स्कूल कुशियारी 24.30 लाख, दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल कटंगीखुर्द 16.20 लाख, दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल लक्षना 16.20 लाख, तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय मिडिल स्कूल एवं हायर सेकेंडरी ईटार 24.30 लाख, तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण हायर सेकेंडरी स्कूल ईटार 24.30 लाख, दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल गाड़ाघाट 16.20 लाख, तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय मिडिल स्कूल नवागांव बरगांव 24.30 लाख, एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल सिंगारपुर 8.10 लाख, दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल पुराना करेला 16.20 लाख, तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल बोईरडीह 24.30 लाख, तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल घोघेडबरी 24.30 लाख, तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय मिडिल स्कूल घोघेडबरी 24.30 लाख, चार अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय हाई स्कूल प्रकाशपुर 32.30 लाख, दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल कोटरीछापर 16.20 लाख, एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल तुलसीपुर 8.10 लाख, तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल साल्हेभर्री 24.30 लाख, दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल जगन्नाथपुर 16.20 लाख, 6 अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय हाई स्कूल कुर्रूभाट 48.50 लाख, दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल टेकापार 16.20 लाख, दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय हायर सेकेंडरी चिचोला 16.20 लाख, चार अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय हाई स्कूल मरकामटोला 32.30 लाख, तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल अचानकपुर नवागांव 24.30 लाख, दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय प्राइमरी स्कूल कट्टाहा नवागांव 16.20 लाख, शाला भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल भोरमपुरखुर्द 3.20 लाख, शाला भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल सिंगारघाट 3.35 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल पंडादाह 3.35 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय मिडिल स्कूल पांडादाह 4.00 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल सांकरी 3.20 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी मारुटोलाकला 3.22 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय हायर सेकेंडरी गातापार जंगल 1.35 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल रीवागहन 3.35 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल सारंगपुर 4.60 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल मुढ़ीपार 3.35 लाख, भवन मरम्मत शासकीय हायर सेकेंडरी मुढ़ीपार 5.00 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल जंगलपुर 4.04 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल करेलागढ़ 3.35 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल नवागांव 3.35 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय मिडिल स्कूल नया करेला 2.79 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल छछानपहरी 3.66 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय मिडिल स्कूल चारभाठा 6.38 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल सुतिया 3.90 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय मिडिल स्कूल सलगापाठ 4.00 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल साल्हेवारा 4.10 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल टोलागांव 1.26 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय मिडिल स्कूल घोटिया 1.25 लाख, भवन मरम्मत कार्य सास की प्राइमरी स्कूल देवरी 1.85 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय मिडिल स्कूल खपरी सिरदार 4.00 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय मिडिल स्कूल प्रकाशपुर 4.00 लाख, भवन मरम्मत कार्य शासकीय मिडिल स्कूल गातापारकला 1.99 लाख, छत दीवाल मरम्मत शासकीय मिडिल स्कूल सिंगारघाट 3.50 लाख, छत फ्लोरिंग दीवाल मरम्मत कार्य शासकीय प्राइमरी स्कूल कटंगीकला 3.80 लाख, छत फ्लोरिंग दीवाल मरम्मत शासकीय प्राइमरी स्कूल जुरलाकला 3.80 लाख, छत फ्लोरिंग दीवाल मरम्मत शासकीय प्राइमरी खपरी सिरदार 3.40 लाख, छात्र फ्लोरिंग दीवाल मरम्मत शासकीय प्राइमरी स्कूल उरई डबरी 3.80 लाख, छात्र फ्लोरिंग दीवाल मरम्मत शासकीय प्राथमिक स्कूल ताकम 3.70 लाख, छत फ्लोरिंग दीवाल मरम्मत शासकीय प्राइमरी स्कूल प्रकाशपुर 4.00 लाख, छत फ्लोरिंग दीवाल मरम्मत शासकीय प्राइमरी स्कूल गर्रापार 3.65 लाख, छत फ्लोरिंग दीवाल मरम्मत शासकीय मिडिल स्कूल चिचोला 4.00 लाख, छत फ्लोरिंग दीवाल मरम्मत शासकीय प्राइमरी स्कूल कुसुमकुआं 3.40 लाख की स्वीकृति दिलाई गई है।
विधायक श्री बघेल द्वारा विभिन्न शासकीय स्कूलों में मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किए जाने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्राचार्य ए प्रधानपाठक, शाला स्टाफ व स्कूली बच्चों ने विधायक श्री बघेल का हृदय से आभार व्यक्त का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
The post राजनांदगांव : विधायक बघेल ने जर्जर शासकीय स्कूलों के मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु दिलाई करोड़ों की स्वीकृति appeared first on .