Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : वीरांगना रानी दुर्गावती का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरो में है अंकित:  निखिल दिवेदी

0 मुख्य अतिथि निखिल द्विवेदी ने ग्राम मलपुरी मे संगमरमर की बुढ़ादेव की मूर्ति देने की घोषणा

राजनांदगांव।  ग्राम मलपुरी में गोंडवाना शासिका रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस आदिवासी समाज द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल व युवा नेता निखिल द्विवेदी  सहित आदिवासी समाज के पदाधिकारी रहे । मुख्य अतिथि एवं सभी समाज प्रमुखों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर रानी दुर्गावती का जयघोष किया गया।  मुख्य अतिथि निखिल द्विवेदी ने रानी दुर्गावती जयंती के  अवसर पर ग्राम मलपुरी में संगमरमर की बुढ़ादेव की मूर्ति देने की घोषणा की गई।

मुख्य अतिथि निखिल द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती भारत की  उन वीरांगनाओं में से एक है जिन्होंने अपने शौर्य और साहस और वीरता से एक नई इबारत लिखी। रानी दुर्गावती ने किसी के आगे घुटने नहीं टेके और मातृभूमि के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिया। उनका साहस और बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।आदिवासी समाज ने देश को अनेक  वीर महापुरुष दिए। जिनका योगदान राष्ट्रधर्म  की रक्षा, लोककल्याण और  प्रजा के प्रतिपाल करने में रहा हैं। हमारा गौरवशाली अतीत रहा, महारानी दुर्गावती का नाम इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है ।देश के इतिहास में अनेक राजाओं की वीरता की कहानी है लेकिन वीरांगनाओ में रानी दुर्गावती का नाम अग्रगणय है।

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से   युवा नेता रवि साहू, पहलाद सिंह अध्यक्ष ,ईश्वर मंडावी उपाध्यक्ष, भूषण उइके सचिव, शिवकुमार सेवता कोषाध्यक्ष ,बरसन नेताम सलाहकार ,नारायण कोडप्पा संरक्षक, रोहित मंडावी, जीवन , केवल कतलाम, रमेसर कतलाम, खोरबाहरा, ईश्वरी ,गुमेश, नारायण मंडावी,कंगलू कतलाम, नोहरु, दशरथ, सरवन, खूब लाल, गंभीर, नरोत्तम ,ईश्वर, संतोष ,मुकेश, खिलावन, कोमल शोरी सोरी, टहल सोरी, लोमन,छन्नू ,धन्नु ,युवराज, डमरु, दिलीप, गुहाराम ,दुर्गेश ,कुशल लक्ष्मण नेताम, जैयलाल, ललित कुमर्रे सहित  बड़ी संख्या में  ग्रामीण जनो की उपस्थिति रही।

The post राजनांदगांव : वीरांगना रानी दुर्गावती का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरो में है अंकित:  निखिल दिवेदी appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=90481