राजनांदगांव। गेंदतौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीताकसा ग्राम सीताकसा निवासी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। 28 जुलाई 2024 दोपहर 1:30 बजे सीताकसा पहाड़ी के पास ग्राम सीताकसा के निवासी पंचुराम साहू और उनके साथ पीछे बैठे एक अन्य व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल (साइन क्रमांक CG-08-AJ-4535) पर सीताकसा जा रहे थे। मोटरसाइकिल को पंचुराम साहू चला रहे थे। जब वे सीताकसा पहाड़ी के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही एक अशोक लीलैंड पिकअप (क्रमांक CG-08-AX-6065) के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पंचुराम साहू और उनके साथी सड़क किनारे जमीन पर गिर गए, और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। पंचुराम साहू को बाएं पैर की जांघ, पीठ और शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं। उनके साथी को बाएं पैर के घुटने में चोट लगी है।
दुर्घटना के कुछ देर बाद डायल 112 वाहन ने पहुंचकर पंचुराम साहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया ले जाया गया । पंचुराम साहू की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया, जहाँ से उन्हें कृष्णा अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति ने अशोक लीलैंड पिकअप (क्रमांक CG-08-AX-6065) के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है और उचित कार्यवाही की मांग की है।
The post राजनांदगांव : सड़क हादसा , मोटरसाइकिल सवार घायल appeared first on .