Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कोल्हाटकर जी के नेतृत्व में 88 रक्तविर भीम के नाम रक्तदान करने पहुँचे
  • आयोजन में जिला कलेक्टर महोदय संजय अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग हुये सम्मिलित

राजनांदगांव : बौध्द कल्याण समिति राजनांदगांव द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 6 दिसंबर डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर प्रातः 9 बजे जिला कलेक्टेड परिसर में स्थापित बाबा साहेब जी की प्रतिमा के समक्ष जिला कलेक्टर महोदय संजय अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग एवं महापौर महोदया हेमा देशमुख के हाथों से दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी को आदरांजली अर्पित की गई। साथ ही बौध्द कल्याण समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय भीम के नाम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। भीम के नाम रक्तदान कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी संदीप कोल्हाटकर के नेतृत्व में 88 रक्तविर भीम के नाम रक्तदान करने पहुँचे थे। शारीरिक परीक्षण के दौरान 88 में से 58 रक्तविर रक्तदान करने के योग्य पाये गए और 30 रक्तविर अयोग्य पाये गये। रक्तदान करने पहुँचे सभी रक्तविरों को सामाजिक कार्यकर्ता सुनील गौतम की ओर से सम्मान स्वरूप घर-घर बुध्द और घर-घर आम्बेडकर नामक किताब भेंट की गई एवं बौध्द कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा रक्तविरों के लिए भोजन, कॉफी, फल, बिस्किट, पानी एवं अन्य वस्तुओं के साथ सहयोग राशि के माध्यम से महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। रक्तदान का कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल राजनांदगांव की स्वास्थ्य टीम के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अपना पूर्ण रूप से महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बौध्द कल्याण समिति के अध्यक्ष कांति फुले, उपाध्यक्ष प्रवीण नोन्हारे, डॉ. के. एल. टांडेकर, कन्हैयालाल खोब्रागढ़े, धीरज रामटेके, डॉ. पी. एल. वासनिक, डी. पी. नोन्हारे, अमर वासनिक, मानिकचंद घोडेसवार, एम. आर गोस्वामी, प्रशांत सुखदेवे, संजय हुमने, कुणाल बोरकर, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, धनेश पाटिला, कुलबीर छाबड़ा, विनोद श्रीरंगे, प्रह्लाद फुले, सुनील सुष्माकर, सिद्धार्थ चौरे, राजकुमार ऊके, महेंद्र बंसोड़, अखिलेश खोब्रागढ़े, शिवम गड़पाइले, संतोष बौध्द, राजकुमार बारमाटे, शिवशंकर गौर, राजकुमार वाल्दे, चंद्रिका पूरे, बुद्धिमित्रा वासनिक, नंदा मेश्राम, सुनीता ईलमकार, हर्षिका गजभिये, वंदना मेश्राम, पायल मेश्राम, नीति दामले, माया खोब्रागढ़े, रवि ईलमकार, माया वैध, सविता जामूलकर, रोशन रामटेके, दयानंद रामटेके, सिद्धार्थ डोंगरे, योगराज जगने, देवेंद्र चौहान, बंटी रामटेके, रविता लकड़ा, माया देवी निकोसे, बसंत कोल्हाटकर, शैलेश ठावरे, सुरेंद्र गजभिये, गणेश रामटेके, पूनम कोल्हाटकर, प्रियंका श्यामकुवर, अभिषेक वैद्य, गिरधारी सावरकर, जितेन्द्र नागदेवे, सोनिका वासनिक, पूजा वासनिक, रत्ना खोब्रागढ़े, अर्चना नंदेश्वर, पूजा भीमटे यथार्थ सम्राट भारतीय सहित बड़ी संख्या में समाज के सम्मानितजन उपस्थित थे।

The post राजनांदगांव : सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कोल्हाटकर जी के नेतृत्व में 88 रक्तविर भीम के नाम रक्तदान करने पहुँचे appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=183029