पैसे कमाने के लिए राजारानी ऐप बनाकर, फ़र्ज़ी सिम और किराए के खाते का उपयोग कर लेन-देन करने वाले ऑनलाइन सट्टा के फ़रार संचालक रितेश सुलतानिया को पेंड्रा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि- आरोपी रितेश ने अपने दोस्त मधुर जैन के साथ मिलकर राजारानी नामक एक ऐप बनाया था। इसका प्रचार उन्होंने सोशल मीडिया पर किया और इसी के सहारे स्थानीय युवाओं को सट्टा खेलने के लिए एजेंट बनाकर तैयार किया। पहले ही गिरफ़्तार 6 सटोरियों के साथ संचालक रितेश, लोगों का खाता किराए पर लेते थे और उनको खाते का उपयोग करने के लिए पैसा दे दिया जाता था। फिर इन्हीं खातों से लेन-देन किया जाता था।