परमेश्वर राजपूत@राजिम। राजिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ला प्रत्याशी घोषित होने के बाद उनका आज पहला नगर आगमन हुआ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ऊनके पक्ष में तिरंगा चौक से कांग्रेस भवन तक आयोजित स्वागत रैली निकाली, जुलूस में शामिल महिलाएं एवं पुरूष हाथों में तिरंगा झंडा लिए व गले में तिरंगा गमछा पहने हुए थे। रैली के दौरान गरियाबंद नगर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद, अमितेश शुक्ला जिंदाबाद के नारेे गूंज रहे थे। रैली में सैकडों के तदाद में भीड़ शामिल थी।
उनके स्वागत रैली को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नज़र आ रहे थे मालगांव से मोटरसायकल में युवा कांग्रेसीयो ने शुरूवात की वही तिरंगा चौक में उनका क़ाफ़िला रुका वहाँ कार्यकृताओं ने जमकर फ़ुल बरसाए और पुष्प गुच्छ भेट् कर उनका आत्मीय स्वागत किया ।यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ल का स्वागत करने के लिए होड़ लग गई। रैली में शामिल धूमल में राउत गीत बज रहा था, जो कि रैली में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ा रहा था। तिरंगा चौक के पास आलम यह हो गया था कि आसपास की सारी सड़के भीड़ से खचा-खच भरी हुई नजर आ रही थी। रैली जब कांग्रेस भवन पहुची तो रैली का अंतिम छोर तिरंगा चौक में ही मौजूद था। रैली आगे बढ़ी और कांग्रेस भवन पहुची जहां कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाक़ात का कार्यक्रम शुरू हुआ।