शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। राज्य महिला आयोग की सुनवाई अंबिकापुर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई. इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने कहां की प्रदेश की 186 क्रम का जनसुनवाई आयोजित की गई है. इस बैठक में सूरजपुर और सरगुजा जिले की एक साथ सुनवाई की गई.
जिसमें 26 मामलों को लेकर चर्चाएं हुई. वही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि अंबिकापुर के रहने वाली प्राचार्य महिला ने परीक्षा के दौरान मोबाइल ले जाने को लेकर ज्वाइन डायरेक्टर ने सस्पेंड कर दिया था. जिसको लेकर महिला प्राचार्य ने शिकायत के आधार पर तत्काल पुनः जॉइनिंग करने के निर्देश दिए गए थे.
जिसकी सुनवाई आज ज्वाइन डायरेक्टर के समक्ष किया जाना था. लेकिन ज्वाइन डायरेक्टर के अनुपस्थिति के कारण इसकी सुनवाई रायपुर में की जाएगी. वही तो परिवारिक मामलों को भी लेकर जनसुनवाई में कार्रवाई करते हुए नस्तीबद्ध किया गया है।