नेशनल डेस्क। देश की महान एथलीट पीटी उषा ने गुरुवार को सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति में राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता की। जिसकी एक तस्वीर आई सामने आई है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, गुरुवार को सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति में राज्यसभा की कार्यवाही को पीटी उषा ने संभाला।
जिसके बाद पीटी उषा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक छोटी क्लिप भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया कि उस समय वह क्या महसूस कर रही थीं। पीटी उषा ने लिखा “महान शक्ति में बड़ी जिम्मेदारी शामिल होती है’ जैसा कि फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने कहा था। जब मैंने राज्यसभा सत्र की अध्यक्षता की तो मैंने भी यह महसूस किया। मैं अपने लोगों के मुझ पर विश्वास के साथ इस यात्रा को शुरू करती हूं और इसे मील का पत्थर बनाने की कोशिश करूंगी।”
पीटी उषा के इस वीडियो पर उनके फैंस और समर्थकों ने उन्हें बधाई दी। एक यूजर ने लिखा, “उषा, आप पर बहुत गर्व है, बता दें कि पीटी उषा को जुलाई 2022 में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद नियुक्त किया गया और नवंबर में वह भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष भी बनीं।