बिलासपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के 2 निजी विश्वविद्यालयों में फर्जी डिग्री बांटने के मामले में बिलासपुुर हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इसे गंभीर मामला मानते हुए 2 नवंबर तक जवाब मांगा है।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को 2 विश्वविद्यालयों के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों विश्वविद्यालयों को अपनी बात रखने का अंतिम मौका दिया है।
सबूतों के साथ मैट्स और आईएसबीएम पर लगे हैं आरोप
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर हाई कोर्ट में मैट्स विश्वविद्यालय औरआईएसबीएम विश्वविद्यालय के खिलाफ फर्जी डिग्रियां बांटने के आरोप लगे हैं और इसके सबूत भी दिए हैं।
पिछले कई महीनों से इस पर सुनवाई चल रही है। हाईकोर्ट ने मैट्स विश्वविद्यालय और आईएसबीएम विश्वविद्यालय प्रबंधन को अपना अंतिम जवाब देने का मौका दिया है। कोर्ट ने 2 नवंबर तक दोनों को अपना जवाब पेश करने को कहा है।