रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण स्थित रेलवे पार्किंग में ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा मनमानी शुल्क वसूला जा रहा था। जिसकी शिकायत यात्रियों ने पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन (यात्री कल्याण संघ) को यात्रियों द्वारा मिली जिस पर यात्री कल्याण संघ ने संज्ञान लेते हुए आज रायपुर एडीआरएम (ADRM) आशीष मिश्रा को यात्री कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण यदु ने ज्ञापन सौंपाकर रेलवे पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
यात्रियों ने शिकायत के दौरान बताया कि 67 घंटे का ₹130 की जगह ₹210 लिया गया, ₹80 ज्यादा लिया जा रहा है और अतिरिक्त शुल्क का रसीद या कंप्यूटर पर्ची भी नहीं दे रहे हैं। वहीं यात्रियों द्वारा अधिक शुल्क के बारे में ठेकेदार से शिकायत करते हैं तो यात्रियों को ही भला बुरा कहने लगते हैं इसी वजह से यात्री शिकायत करने में कतराते हैं। आज यात्री कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण यदु के नेतृत्व में एडीआरएम आशीष मिश्रा से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान यात्री कल्याण संघ के रायपुर मंडल अध्यक्ष शिव दत्ता, महासचिव विद्याभूषण, उपाध्यक्ष राकेश निषाद सहित अन्य लोग शामिल थें।
The post रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग में ठेकेदार कर्मचारी द्वारा अवैध वसूली की शिकायत, यात्री कल्याण संघ ने एडीआरएम को सौंपा ज्ञापन appeared first on Clipper28.