मीनू साहू@बालोद। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जागरूकता फैलाने के बाद भी अंधविश्वास पर लोग विश्वास करते है इतनी जागरूकता होने के बाद भी लोग भूत, प्रेत झाड़ फूंक जैसे अनैतिक कार्य में लगे रहते हैं। जिसका उदाहरण बालोद थाना में घटित हुआ।
क्षेत्र में रिश्तेदारी एवं झाड़फुक के नाम पर हो रह ठगी एवं चोरी को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पाण्डेय के द्वारा क्षेत्र में हुऐ तंत्र मंत्र कर ठगे गये प्रकरण का अवलोकन कर प्रार्थी से संपर्क कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त होने पर अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु क्षेत्र में विशेष टीम तैयार कर रवाना किया गया था।
टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी पतासाजी के दौरान विभिन्न जिलो के थानों में जाकर पूर्व इस प्रकार के अपराधिक रिकार्ड के आधार पर पतासाजी की गई। धमतरी का रहने वाला नारायण दास बंजारे उर्फ मुकरी नामक व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम देने की जानकारी मिली। उसकी तलाश की गई। विभिन्न जगहो पर कैम्प कर बेसिक पुलिसिंग के दौरान विश्वस्त सूचना तंत्र के आधार पर आरोपी को ग्राम दानीटोला धमतरी में विशेष टीम द्वारा पकड़ा गया।