Rivaba Ravindra Jadeja Biography In Hindi: रिवाबा जडेजा क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की धर्मपत्नी है. राजकोट से सम्बन्ध रखने वाली रिवाबा कांग्रेस के दिग्गज नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी हैं. साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की और गुजरात विधानसभा इलेक्शन के लिए बीजेपी ने इन्हें जामनगर नॉर्थ से टिकट देकर विधायक के लिए खड़ा किया था. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जिसमे रिवाबा का नाम भी शामिल था. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस और आप पार्टी को बड़ी टक्कर देते हुए जामनगर नॉर्थ से बड़ी जीत दर्ज की।
रिवाबा जडेजा का जीवन परिचय (Rivaba Jadeja Biography in Hindi)
कौन है रिवाबा जडेजा (Who Is Rivaba Jadeja)
रिवाबा जडेजा का जन्म हरदेव सिंह सोलंकी और प्रफुल्लबा सोलंकी के घर हुआ था. वह कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी भी हैं. रिवाबा जडेजा का असली नाम रीवा सोलंकी है जिन्होंने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. मार्च 2019 में गुजरात के एग्रीकल्चर मिनिस्टर आरसी फालदू और जामनगर से सांसद पूनम महाजन की उपस्थिति में राजपूत करणी सेना की महिला विंग की प्रेसिडेंट बनी. और इसके बाद औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गई. फ़िलहाल अभी बीजेपी से टिकट लेकर गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ से विधायक के लिए चुनाव लड़ी और एक बड़ी जीत दर्ज की।
रिवाबा जडेजा का जन्म, शिक्षा और परिवार (Rivaba Jadeja Birth, Education and Family)
रिवाबा का जन्म गुजरात के राजकोट में 5 सितंबर 1990 को एक राजपूत परिवार में हुआ. इनका असली नाम रीवा सोलंकी है. इनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक बिजनेसमैन और माता प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे में अधिकारी है. रिवाबा ने राजकोट के आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. 17 अप्रैल 2016 को भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ शादी के बंधन में बंधी. इनकी एक बेटी है जिनका नाम निध्याना जडेजा है.
रिवाबा जडेजा के परिवार की जानकारी (Rivaba Jadeja Family Information)
पिता का नाम (Rivaba Jadeja Father Name) हरदेव सिंह सोलंकी
माता का नाम (Rivaba Jadeja Mother Name) प्रफुल्लबा सोलंकी
पति का नाम (Rivaba Jadeja Husband) रवींद्र जडेजा
बच्चे 1 बेटी
बेटी का नाम (Rivaba Jadeja Daughter) निध्याना जडेजा
रिवाबा जडेजा का राजनीतिक सफ़र (Rivaba Jadeja Political Career)
रिवाबा फ़िलहाल राजनीति में काफी एक्टिव है. राजनीती में आने की शुरुआत साल 2018 में दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन को लेकर राजपूत करणी सेना की महिला विंग की प्रमुख के पद पर नियुक्त किया. रिवाबा सुर्खियों में तब आई जब मई 2018 में इन्होने अपनी कार से बाइक सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी और पुलिसकर्मी गिर गया. दोनों के बीच काफी ज्यादा बहस हुई और कथिक रूप से पुलिसकर्मी ने रिवाबा के बाल खिंचे और थप्पड़ मारा. इस घटना के बाद रिवाबा ने राजनीती में कदम रखा.
मार्च 2019 में, रिवाबा ने गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फालदू और लोकसभा सांसद पूनम महाजन की उपस्थिति में गुजरात में बीजेपी ज्वाइन की. इसके बाद रिवाबा और उन्हें पति रविन्द्र जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलाकात की.
बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीतिक कार्यक्रम में अधिक एक्टिव रहती है. नवम्बर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिला. रवींद्र जडेजा की बहन नैना ने कांग्रेस ज्वाइन की और वर्तमान में जिला महिला अध्यक्ष है.
रिवाबा ने गुजरात विधानसभा चुनाव जामनगर नॉर्थ निर्वाचन क्षेत्र से इलेक्शन लड़ा। उनके सामने कांग्रेस के उम्मीदवार बिपेंद्र सिंह जडेजा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्षन भाई कर्मूर थे। दोनों को बड़ी टक्कर देते हुए भारी बहुमत से की जीत दर्ज की। रिवाबा को 77,630 वोट मिले तो वही कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा 22,180 वोट और आप के कर्षन भाई कर्मूर को 77,630 वोट मिले।