हृदेश केसरी@बिलासपुर। रेलवे क्षेत्र के सड़क जर्जर स्थिति में हैं। उस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं ।रेल प्रशासन सड़क का मरम्मत कार्य फंड की कमी के कारण नहीं कर रहा है।
रेल्वे क्षेत्र की अधिकांश सड़कें जर्जर स्थिति में पहुंच गए हैं। जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं। लोगों को आवागमन में काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है। मगर रेल प्रशासन सड़क द्वारा मरम्मत कार्य कछुआ गति से कराया जा रहा है। इसका कारण यह है कि रेल प्रशासन के पास सड़क के मरम्मत कार्य के लिए पर्याप्त फंड नहीं होने के कारण रेलवे के मुख्य मार्गों का ही मरम्मत कार्य कराया गया है, जबकि कॉलोनी, सड़कों का मरम्मत कार्य नहीं हो रहा है, जबकि बिलासपुर रेलवे जोन कमाई करने में आज भी प्रथम स्थान में कई सालों से चला आ रहा है। मगर रेलवे बोर्ड बिलासपुर रेलवे जोन के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। जिसके कारण रेलवे कर्मचारी काफी नाराज हैं ।