Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
रेलवे ने वेटिंग टिकट पर यात्रा करने में लगाई पाबंदी, कन्फर्म टिकट के बिना यात्रा की तो लगेगा जुर्माना

वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले सावधान हो जाएं। क्योंकि अब अगर आपने बिना कन्फर्म टिकट के यात्रा की, तो इसका ख़ामियाज़ा आपको जुर्माने के रूप में भरना पड़ेगा। जी हां ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए, अब रेलवे ने ये कठोर फ़ैसला लिया है। अब जिनके पास वेटिंग टिकट होगी, वो स्लीपर और एसी कोच में सफ़र नहीं कर पाएंगे। पहले यात्री ऑनलाइन टिकट ख़रीदकर रख लिया करते थे, लेकिन चार्ट बनने के बाद भी यदि टिकट कन्फर्म नहीं होता था, तो रेलवे से रिफ़ंड मिल जाता था, लेकिन यात्री रिफंड ना लेके, वेटिंग टिकट में ही ट्रेनों में चढ़ जाते थे। यात्री की मजबूरी को ध्यान में रखकर पहले टीटीई भी वेटिंग टिकट वालों को ट्रेन में खड़े होने की जगह दे दिया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब अगर किसी यात्री को वेटिंग टिकट पर यात्रा करते हुए पाया गया, तो सीधे उनसे जुर्माना वसूल लिया जाएगा।

अब यदि ट्रेन में वेटिंग टिकट पर यात्रा करते हुए कोई पाया जाता है, तो टीटीई उनसे जुर्माना वसूल करके उनको अगले स्टेशन पर उतार देगा। रेलवे का मानना है कि- वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वालों के कारण ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिसको नियंत्रित करना बहुत ज़रूरी है। इसलिए ऐसे नियम बहुत ज़रूरी हैं, जिससे कन्फर्म टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी तरह की दिक्क्तें ना पेश आए। क्योंकि वेटिंग वाले कन्फर्म वालों की सीट पर बैठ जाया करते थे, इंसानियत के नाते कन्फर्म टिकट वाला उनको कुछ नहीं कह पाता था। अब इस पर लगाम लगेगी। टीटीई कई बार वेटिंग टिकट वालों को स्थान ख़ाली होने या यात्री के नहीं आने पर, मोटी रक़म लेकर सीट दे दिया करते थे, अब इस नियम के आ जाने से वो अनैतिक कृत्य भी नहीं कर पाएंगे।

https://chhattisgarhtimes.in/2024/06/18/%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B5%E0%A5%87-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97-%E0%A4%9F%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%9F-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%AF%E0%A4%BE/