बिलासपुर–कोनी पुलिस की गश्ती टीम बीती रात्रि करीब 1:30 बजे के आस पास नेशनल हाईवे लोखंडी ओवर ब्रिज के पास लूटपाट की घटना को अंजाम देते समय पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही चारो आरोपी फरार हो गये। किसी तरह एक आरोपी किशन गोस्वामी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। दूसरे दिन जानकारी मिली कि पुलिस की चंगुल से फरार एक अन्य आरोपी की भागने के दौरान खेत में मौत हो गयी। जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि मौत की वजह अत्य़धिक मात्रा में शराब का सेवन किया जाना है।
बीती रात्रि लोखंडी ओव्हर ब्रिज के पास गश्ती पुलिस टीम लोखण्डी ब्रिज से गुजर रही थी। मौके पर एक स्वराज माजदा वाहन को पुलिस ने खड़ा होना पाया। दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को ड्रायवर और खलासी को डरा धमकाते देखा गया। चारो आरोपी लूट की घटना को अंजाम देते ..इसके पहले पुलिस पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही चारो फरार हो गए। लेकिन एक आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया गया। बाकी तीन फरार होने में कामयाब रहे। सुबह मुखबीर ने बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी की ओव्हर ब्रिज से कुछ दूर खेत में भागने के दौरान मौत हो गयी है। मृतक का नाम रोशन ध्रुव है। पुलिस ने तत्काल शव को मौके पर पहुंचकर अपने कब्जे में लिया। पंचनामा कार्रवाई और फोरेंसिक जांच के दौरान पाया गया कि रोशन ने जमकर शराब पीया था।
दूसरी तरफ लूटपाट को अंजाम देते समय पकड़े गए आरोपी किशन गोस्वामी ने भी पूछताछ के दौरान कबूल किया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने से पहले रोशन ने भी जमकर शराब का सेवन किया था। आज मुलायजा में डाक्टर ने बताया कि अत्यधिक मात्रा में शराब के लक्षण पाए गये हैं। पूछताछ में किशन ने जानकारी दिया कि रोशन के अलावा दोनो मोटरसाइकिल वाले दोस्तों ने भी शऱाब का सेवन किया था।
पुलिस के अनुसार रोशन के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के हवाले किया गया है। लूटपाट की घटना में पकड़े गए आरोपी किशन गोस्वामी के खिलाफ सरकंडा थाना में मारपीट के दो अपराध पहले से ही दर्ज है। आरोपी की पुलिस को तलाश थी।
बहराल स्वराज माजदा के हेल्पर राकेश शर्मा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 393 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। राकेश शर्मा ने बताया कि नयागंज भाटापारा जिला बलौदा बाजार का रहने वाला है।