सेक्टर-13 द्वारका में बन रहे नवा छत्तीसगढ़ सदन का शीघ्र होगा उद्घाटन : साहू
रायपुर/2023/ आज लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नई दिल्ली स्थित द्वारका में निर्माणाधीन नवा छत्तीसगढ़ सदन का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य अंतिम चरण पर हैं और शीघ्र ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।
नवा छत्तीसगढ़ सदन का निर्माण नई दिल्ली के सेक्टर-13 द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। नवा छत्तीसगढ़ सदन में 10 स्यूट रूम, 67 कमरे, डायनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए आवासीय टावर का निर्माण कराया जा रहा है।